दसवीं बोर्ड परीक्षा के बाद क्या करें ?

दसवीं बोर्ड परीक्षा

Written By Avinash Sharan

31st December 2023

सात नयी चीज़ें जो दसवीं बोर्ड परीक्षा के बाद कर सकते हैं 

ऐसी कौन सी सात नयी चीज़ें हैं जो हम दसवीं  बोर्ड परीक्षा के बाद के खाली समय में कर सकते हैं।
हर बच्चे के मन में ये प्रश्न आता है कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा के बाद क्या करें ?
जबतक परीक्षा चलती रहती है तो इनके मन में बहुत कुछ करने का  विचार आता है।
जैसे ही परीक्षा समाप्त हो जाती है ये दो से तीन दिनों में ही बोर होने लगते हैं ?
कई बच्चे ये सोचने लगते हैं किअब क्या करें। भरपूर खेलने, टी. वी देखने और मस्ती करने के बाद ये २-३ दिनों में ही ऊब जाते हैं।
उन्हें ये समझ नहीं आता कि इस खाली समय का उपयोग वे किस प्रकार करें ?

सात नयी चीज़ें

ऐसी कई चीज़ें हैं जो हम बोर्ड परीक्षा के बाद कर सकते हैं।
इसकी जानकारी के अभाव में अक्सर बच्चे समय का सही उपयोग नहीं कर पाते।
हो सकता है कि ये लेख आपकी कुछ मदद कर सके।
नीचे दी गयी है वो सात नयी चीज़ें जो हम बोर्ड परीक्षा के बाद कर सकते हैं ।

1. दस घंटों की नींद लें ( TAKE SOUND SLEEP OF 10 HOURS) 

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में अक्सर बच्चे  शारीरिक और मानसिक रूप से थक जाते हैं।
नींद भी पूरी नहीं हो पाती है।
परीक्षा के बाद अपने शरीर और दिमाग को शांत और स्थिर रखने का मौका मिलता है।
इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं और कम से कम १० घंटे की नींद अवश्य लें।
अपनी पसंद की चीज़ें खाएं और खूब खेलें। मगर  शरीर और मष्तिष्क को आराम देना भी आवश्यक है।
इसलिए भरपूर नींद लें।

सोने को समय की बर्बादी ना समझें

बहुत कम लोग ये जानते हैं कि जब वयक्ति नींद में होता है तो उस वक़्त शरीर मरम्मत (repairing)  का काम करता  है।
परीक्षा की तैयारी में बच्चे मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से थक जाते हैं।
इसलिए परीक्षा के बाद १० घंटे की नींद अवश्य लें।
सोने को समय की बर्बादी ना समझें। 

२. अपना  शौक पूरा  करें (PURSUE YOUR HOBBY) 

परीक्षा की तैयारी के दौरान हम अक्सर अपने शौक को पूरा नहीं कर पाते।

बच्चों में कई तरह के शौक हो सकते हैं जैसे संगीत, नृत्य, चित्रकला , कहानियाँ पढ़ना-लिखना, कंप्यूटर चलाना, खाना-बनाना, फोटोग्राफी, गार्डनिंग इत्यादि।
परीक्षा के दबाव के कारण ये इच्छाएं हमें दबानी पड़ती है।
आजकल के बच्चे मोबाइल और कंप्यूटर के अच्छे जानकार होते हैं।
वे चाहें तो यू ट्यूब वीडिओ या फिर वीडियो एडिटिंग, एनीमेशन, इत्यादि चीज़ें घर बैठे  सीख सकते हैं।
 परीक्षा के उपरान्त आप अपनी इन दबी हुई इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं।
आप हॉबी क्लासेज भी ज्वाइन कर सकते हैं।

बच्चों को कुछ न कुछ नया करते और सीखते रहना चाहिए

इससे बच्चे engaged रहते हैं और कुछ ना सीखते रहते हैं. आप चाहें तो छोटे मोटे बिजली के उपकरणों , बाइक, कार, मोबाइल, AC  इत्यादि की रिपेयरिंग भी सीख सकते हैं।
आज के समय में बच्चों के अंदर ये सारे skills , पढाई के साथ-साथ होना आवश्यक है।
ये सारी चीज़ें आपको दूसरों से अलग बनाती हैं.

 हो सकता है कि आपका शौक ही आगे चलकर आपका व्यवसाय (PROFESSION) बन जाए। 

३.  दोस्तों के साथ वक़्त बितायें  (SPEND TIME WITH YOUR CLOSE FRIENDS) 

दसवीं कक्षा के विद्यार्थी बच्चों के बीच में बड़े और बड़ों के बीच में बच्चे कहलाते हैं।

इस वजह से इनसे बात करनेवाला कोई नहीं होता। कई बार इन्हें अकेलेपन का सामना भी करना पड़ता है।
ऐसे में अपने दोस्तों को घर बुलाएं और उनसे अपनी मन की बातें खुल कर शेयर करें।

टेक्नोलॉजी की जानकारी

आजकल के बच्चों के पास टेक्नोलॉजी के अलावा कई नयी नयी चीज़ों, की भी जानकारी होती है।
जैसे, ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज, या फिर ऑनलाइन अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं इत्यादि।
दोस्तों के साथ मिलकर भी ऐसे कई काम किये जा सकते हैं जो कि आपके resume को और आकर्षक बना सकता है।

 दसवीं के बाद आप क्या करना चाहते हैं, इस बारे में भी अपने दोस्तों से सलाह लें। 

४. परिवार के साथ आस-पास घूमने जाएं  (VISITING THE LOCAL UNEXPLORED PLACES)

अपने ही शहर के आस-पास ऐसी कई जगह होती है जहां हम कई दिनों से जाने की सोचते तो हैं पर कभी जा नहीं पाते।

बोर्ड की परीक्षा के बाद आपको ये मौका मिलता है कि आप अपने परिवार या मित्रजनों के साथ आसपास घूमने जाएँ।
हो सकता है किआपकी यात्रा आजीवन यादगार बन आये।

विभिन्नताओं का देश

भारत विभिन्नताओं का देश है। इसके अलावा आप जहाँ भी रहते हों वहां कुछ न कुछ तो प्रसिद्ध जरूर होगा ही।
प्राकृतिक खूबसूरती, झरना, नदी, उद्योग, हस्तशिल्प, मंदिर, इत्यादि कई चीज़ें हो सकती हैं जहाँ लोग दूर दूर से घूमने आते हों।
National Park, Bird Sanctuary, Dam इत्यादि भी जा सकते हैं।
आप भी ऐसे ही किसी स्थान पर मनोरंजन के लिए जा सकते हैं।

अगर शहर में किसी बीमारी के फैलने का खतरा हो तो सावधानी बरतें या कुछ दिनों के लिए प्रोग्राम रद्द कर दें। 

12 Places To Visit Near Me – In Chhattisgarh

हिमालय-भारत का सबसे कमज़ोर पर्वत

५.  खुद को बेहतर बनाएं (ADD VALUE TO YOURSELF)

परीक्षा के बाद हमें मौका मिलता है कि हम कुछ नया सीखने का प्रयास करें।

इससे आप अपने अंदर के गुणों को बढ़ा सकते हैं।
जैसे कंप्यूटर चलाना, कोई विदेशी भाषा, खाना-बनाना, फोटोग्राफी इत्यादि कई चीज़ें सीख सकते हैं।
अंग्रेजी कमज़ोर हो तो रोज़ नए-नए ५-१० शब्द सीख सकते हैं,

क्रिएटिव बनना

अपने ही घर को डेकोरेट करना, चीज़ों को नए तरीके से सेट करना और जगह बनाना, बेकार पड़ी वस्तुओं से उप्योगी चीज़ें बनाना।
जैसे, कार्डबोर्ड से कार की डिज़ाइन, खाली पड़े स्केच पेन या  बॉल पेन से पर्दा, खूबसूरत लैम्प इत्यादि।

इस प्रकार बच्चे अपनेआप को क्रिएटिव बना सकते हैं। 

Assam Tea Gardens Have Their Own Time

६.  किसी करियर काउंसलर से मिलें (MEETING WITH A CAREER COUNSELOR)

दसवीं  कक्षा के बाद बच्चों के सामने चार नए विकल्प होते हैं। साइंस, बायो-साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स।

अगर आप विषय के चुनाव को लेकर असमंजस में हैं और सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैं तो किसी करियर काउंसेलर (Career Counsellor) की मदद अवश्य लें।
आपकी रूचि और आपकी पर्सनालिटी को ध्यान में रखते हुए वे आपको उचित सलाह देंगे जो आगे चलकर आपके लिए मददगार साबित होगी।

दबाव में आकर विषय का चयन

अक्सर बच्चे दोस्तों को देखकर या फिर पेरेंट्स के दबाव में आकर दसवीं के बाद विषय का चयन करते हैं
जिससे उन्हें आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मेरा ऐसा मानना है कि एक बन्दर को climbing और एक मछली को स्विमिंग विषय लेना चाहिए।
दबाव में आकर अगर एक बन्दर स्विमिंग विषय ले लेगा तो आगे परिणाम खतरनाक ही होगा।

 इस मोड़ पर एक गलत फैसला आपको परेशानी में डाल सकता है।

The Story Of Wildlife Conservation By Bishnoi’s Has Just Gone Viral

७. पुस्तकों से जुड़े रहे ( BE IN TOUCH WITH BOOKS) 

बहुत ज़रूरी है पुस्तकों से जुड़े रहना। आप जो भी विषय लेने की सोच रहे हैं,
उससे सम्बंधित एक -दो पुस्तकें किसी से लेकर, उसे पढ़ने और समझने का प्रयास करें।
दसवीं का परिणाम आने में बहुत समय लग जाता है और
किसी  भी समझदार  विद्यार्थी को परिणाम के इंतज़ार में बैठे नहीं रहना चाहिए।

 समय का सदुपयोग करें

इसके अलावा अपने आप को सिर्फ कोर्स की पुस्तक तक ही सीमित न रखें।
कई ऐसी पुस्तकें होंगी जो आप पढ़ना तो चाहते होंगे मगर परीक्षा के कारण नहीं पढ़ पाए होंगे।
अगर आप कोई पुस्तक, कविता या  कहानी भी लिखना चाहते हैं तो भी अच्छी पुस्तकों को पढ़ना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
समय का सदुपयोग करें क्योंकि समय मूल्यवान (PRECIOUS) है। 
 

निष्कर्ष 

भारत जैसे देश में काम की नहीं बल्कि काम करने वालों की कमी है।
दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं के बाद ऐसे बहुत से काम किये जा सकते हैं जो भविष्य में आपके काम आये.
आप कोर्ट में जा कर कोर्ट की proceedings देख सकते हैं , किसी थाने में जाकर पुलिसवालों या फिर किसी प्रसिद्द व्यापारी, खिलाडी, लेखक इत्यादि से बात कर सकते हैं।
उनका इंटरव्यू भी ले सकते हैं।
जो विषय आप लेना  चाहते हैं, उसके लिए अपने सीनियर्स को कांटेक्ट कर सकते हैं।  ऐसे लोग आपको सही और प्रैक्टिकल सलाह देंगे।
मुझे उम्मीद है कि ये लेख आपको पसंद आया होगा।
मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि अब आप दसवीं बोर्ड परीक्षा के बाद अपने समय का सदुपयोग जरूर करेंगे।

Related Posts

0 Comments

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *